होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

UP Vidhansabha:बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा में CM योगी और विपक्ष के बीच नोकझोंक, कही गईं ये बाते

UP Vidhansabha:बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा में CM योगी और विपक्ष के बीच नोकझोंक, कही गईं ये बाते

 

UP Vidhansabha:यूपी विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में आज बेरोजगारी को लेकर सूबे के मुखिया और नेता विपक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर नोंकझोक हुई। सदन में प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्य संग्राम यादव ने यूपी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि, क्या सरकार प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के मद्देनजर रोजगारपरक शिक्षा को इंटर कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल करेगी?

जिसपर सीएम योगी ने विपक्ष नेता की चुटकी लेते हुए कहा कि  'हमारे माननीय सदस्य अगर राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अध्ययन करके आए होते तो यह सवाल न पूछते। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है। इसमें सामान्य पाठ्यक्रम के साथ साथ कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी लागू किए गए हैं। राज्य सरकार इसे आगे बढ़ा रही है। इसमें पैरामेडिकल, ड्रोन टेक्नॉलोजी, डाटा एनालिसिस और थ्रीडी पेंटिंग जैसे पाठ्यक्रम भी जोड़े गए हैं।' 

सीएम योगी ने कहा, 'नौकरियों में भर्ती के मामले मे कुछ लोग न्यायालय गए, वो अलग विषय है, लेकिन पिछले पांच सालों में हमने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में एक लाख 64 हजार भर्तियां की हैं। साथ ही उच्च शिक्षा, प्राविधिक या व्यावसायिक और संस्कृत शिक्षा के लिए भी भर्तियां हुई हैं। साथ ही शिक्षक भर्ती के लिए हम एक भर्ती आयोग का गठन करने के लिए विधेयक लेकर आए हैं।'

CM योगी ने आगे कहा कि, ''पिछले छह साल में नकलविहीन परीक्षा हो रही है। नकल माफिया पर लगाम कसी गई है। पहली बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा मात्र 15 दिन में हुई और 14 दिन में नतीजे भी आ गए। मात्र 29 दिन में प्रक्रिया पूरी हुई।' 

वहीं सीएम योगी के इस जवाब के बाद अखिलेश यादव ने कहा, ''मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी के मामले पर काफी कुछ कहा है। मैं उनसे सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि साल 2017 से 2022 के बीच 15 साल की आयु वर्ग के लोगों की संख्या में कितनी बढ़ोतरी हुई। उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उन्हें रोजगार देने के लिये उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार क्या कर रही है ? वह बेरोजगारी दर के बारे में तो बता रही है लेकिन रोजगार दर के विषय में नहीं बता रही है। उन्हें बताना चाहिये कि उनकी संख्या क्या है?"

इस पर सीएम योगी ने कहा, ''मुझे अच्छा लगा कि नेता विरोधी दल को अब जनसंख्या की चिंता होने लगी है। यह अच्छी बात है। इसी को नियंत्रित करने के लिए हम समान कानून की बात करना चाहते हैं। समाजवादियों में कुछ तो प्रोग्रेस हुई है। अच्छा है, प्रगति के बारे मे सोचना चाहिए।"

उन्होंने कहा, ''सर्वे से सरकार के कामों के बारे में पता चलता है। बेरोजगारी दर रोजगार उपलब्ध करवाने पर ही पता चलती है। साल 2016-17 में प्रदेश में बेरोजगारी दर 19% से अधिक थी। इस वक्त यह दर 3-4 प्रतिशत तक आ गई है। इससे पता चलता है कि लोगों को रोजगार और नौकरी मिल रही है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय को भी पता है कि सरकार के काम में पारदर्शिता और शुचिता है। 


संबंधित समाचार