होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरु

कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरु

 

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2024 आज से शुरु होने जा रही है। परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक दो पालियों में होगी। पहली पाली 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पिुछली बार फरवरी में इस परीक्षा में गडबड़ी के बाद इस बार सुरक्षा को लेकर कई कड़े इंतजाम किए गए हैं। कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार UPPBPB  की अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in  के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है। 
 

AI की मदद

परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसि की मदद ली जा रही हैं। कैंडिडेट्स के फोटो को  AI से क्रॉस चेक होंगे। यहीं नहीं पुराने फोटो को आधार के फोटो से मिलाया जायगा ताकि कोई ये ना कहे कि आधार पर छपी तस्वीर पुरानी है। ब्लूटूथ डिवाइज पकडंने के लिए भी अलग से चेकिंग की जाएगी। 
क्या है आधा-आधा स्टाफ फार्मूला?
हर परीक्षा केंद्र पर सिर्फ आधा स्टाफ उसी सेंटर का और आधा स्टाफ दूसरे स्कूल या कॉलेज का होगा। परीक्षा केंद्र तक सेक्टर मैजिस्ट्रेट, कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी पेपर पकड़ने के लिए भी अलग से चेकिंग की जाएगी।
 

नए कानून के तहत कार्रवाई

परीक्षा में नकल करते या करवाते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ नए कानून के तहत कार्रवाई होगी। योगी सरकार यूपी सार्वचनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आई है। इसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास तक और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। 
 

अभ्यार्थियों को नहीं मिलेगी रफ शीट

अभ्यार्थियों की ओर से भर्ती बोर्ड को परीक्षा केंद्र , तिथि या शिफ्ट बदलने की गुजारिश भेजी जा रही थी। भर्ती बोर्ड ने इसे सिरे से नकार दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी परिस्थिति में न शिफ्ट बदलेगी, न परीक्षा केंद्र बदलेगा। परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यार्थि को कोई रफ शीट भी नहीं दी जाएगी।

 


संबंधित समाचार