उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दस फरवरी को पहले चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद दूसरे चरण का प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। पीएम नरेंद्र मोदी आज बरेली में वर्चुअल रैली करके यहां का सियासी पारा बढ़ाएंगे, तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ रोड शो करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी बरेली पहुंच रहे हैं, जहां दो अलग-अलग जगह रैली को संबोधित कर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण के मतदान प्रक्रिया के बीच उन्होंने दस फरवरी को सहारनपुर में रैली की थी। चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से पीएम मोदी की यह पहली रैली थी, जहां वे भौतिक मौजूद रहते हुए लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान योगी सरकार के कार्यों को सराहा तो वहीं विपक्ष को भी घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों के शासन में लोगों ने ज्यादतियां देखी हैं। कहीं बेटियां सुरक्षित नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाराज का शासन था।
यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो तब से सीएम योगी आदित्यनाथ को न केवल प्रदेश को विकास के पथ पर ले गए, बल्कि सभी वर्गों को भी सुरक्षा का माहौल दिया। पीएम मोदी ने यहां तक कहा था कि अगर अपराधियों को जेल नहीं भेजे जाएंगे तो क्या उन्हें महल में भेजना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर कई तीखे प्रहार करते हुए लोगों से भारी बहुमत करके यूपी में बीजेपी की सरकार बहुमत से बनाने की अपील की।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पहले चरण का मतदान दस फरवरी को हुआ है। इस चरण में 11 जिलों में चुनाव कराए गए। 58 विधानसभा सीटों पर कुल मतदान का प्रतिशत 60.17 हुआ। 2017 के मुकाबले इन सीटों पर वर्तमान के मुकाबले तीन प्रतिशत कम वोटिंग हुई। 2017 में कुल 63.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें- Coronavirus Updates: कोरोना मामलों में आई गिरावट, मौत ने बढ़ाई चिंता