होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

UP ATS And NIA की छापेमारी लखनऊ, बहराइच व बाराबंकी से दबोचे संदिग्ध 

UP ATS And NIA की छापेमारी लखनऊ, बहराइच व बाराबंकी से दबोचे संदिग्ध 

 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ समेत पूर्वांचल और पश्चिमी में यूपी एटीएस (UP ATS) व एनआईए (NIA) ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई में एक संदिग्ध बहराइच व बाराबंकी और दो युवक को लखनऊ (Lucknow) से हिरासत में लिया गया है। एनआईए ने लखनऊ में इंदिरा नगर ए ब्लॉक से वसीम उर्फ बबलू नाम के युवक को उठाया है। वहीं, बहराइच के जरवल कस्बा से बब्बू उर्फ कमरुद्दीन नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बब्बू की पत्नी ने जरवल रोड थाने पहुंचकर यह बताया है कि पुलिस सुबह करीब 4 बजे उनके घर पहुंची और उसके पति को अपने साथ लेकर चली गई। उनके घर की तलाशी भी की गई और बब्बू के दो मोबाइल भी कब्जे में ले लिए। उसी जिले से एक अन्य युवक को भी उठाने की चर्चा है।

बाराबंकी में भी इसी तरह से गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे एसटीएफ की टीम गौरहार मजरे बहरौली गांव पहुंच गई और एक घर की घेराबंदी करके उसके अंदर सो रहे युवक नदीम को उठाया कर हिरासत में ले लिया। इससे पहले भी नदीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंधित आरोप में जेल जा चुका है। उसपर यह आरोप था कि वह पीएफआई का एजेंट है। स्थानीय पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताना नहीं चाह रही है।

यह भी पढ़ें- Mathura Murder Case: नरहौली में वृद्ध की सिर पर ईंट मारकर हत्या, नशे में हुआ था झगड़ा


संबंधित समाचार