होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नौकरी पाने वाले लोग हो जाएं खुश, Budget 2024 में पहली बार हुआ ये बड़ा ऐलान

नौकरी पाने वाले लोग हो जाएं खुश, Budget 2024 में पहली बार हुआ ये बड़ा ऐलान

 

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 7वां बजट आज पेश किया। बता दें कि पहली बार बजट में नौकरी पाने वाले लोगों के हित में बात की गई है। चलिए जानते हैं सीतारमण ने नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए इस बजट में क्या खुशखबरी दी है। 

नौकरी पाने वाले लोग हो जाएं खुश

1) ईपीएफओ के तहत पहली बार रजिस्‍टर्ड होने वाले कर्मचारियों को 1 माह के वेतन का 15 हजार रुपये तक तीन किस्‍त में डायरेक्‍ट लाभ ट्रांसफर के जरिए जारी किया किया जाएगा।

2) रोजगार पाने के पहले चार साल में उन्‍हें ईपीएफओ योगदान के तहत नियोक्‍ता और कर्मचारी दोनों को डायरेक्‍ट प्रोत्‍साहन प्रोवाइड कराया जाएगा। 

3) नियोक्‍ताओं को समर्थन देने के लिए सरकार ने बजट में कहा कि अतिरिक्‍त कर्मचारियों के दो सालों तक उनके प्रतिमाह योगदान 3 हजार तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी।

ये चीजें हुईं सस्त और महंगी

1) कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट 

2) मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया

3) एक्सरे ट्यूब पर छूट

4) मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम

5) 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म

6) फिश फीड पर ड्यूटी घटी

7) देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे

8) सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी 

9) प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी

10) प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

11) पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी

12) पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा

13) हवाई सफर महंगा

14) सिगरेट भी महंगी हुई


संबंधित समाचार