UP Vidhansabha Monsoon Session:उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरु हो गया है। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सपा विधायकों ने पोस्टर और बैनर लहराने शुरू कर दिए। इस पर सतीश महाना ने कहा कि वह सदन स्थगित नहीं करेंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि सदन में दूसरे राज्यों की चर्चा नहीं जाएगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन ने पूर्व विधायकों अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को श्रद्धाजंलि दी।
#WATCH | Lucknow, UP: Samajwadi Party MLAs show placards as they protest against the state govt over various issues, inside the State Assembly. pic.twitter.com/i0Hxa8vguA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2023
वहीं यूपी विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र की शुरूआत काफी हंगामेदार रही। मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के सदस्यों और विधायकों को विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते देखा गया । विधानसभा मानसून सत्र के दौरान विपक्ष मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है। हालांकि स्पीकर ने अखिलेश यादव की मांग की खारिज करते हुए इससे इनकार कर दिया और कहा कि ये विधानसभा का विषय नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की विधानसभा के अंदर मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए उस पर योगी आदित्यनाथ की भी प्रतिक्रिया मांगी। अखिलेश यादव ने कहा कि 'योगी जी पूरे देश में प्रचार करने जाते हैं। ऐसे में वह मणिपुर हादसे पर कुछ बोलकर देश की आवाज बन सकते हैं. जिसमें हम उनके साथ हैं।'इसके साथ ही अखिलेश यादव मणिपुर हिंसा को लेकर विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पास करने की मांग भी रखी। हालांकि स्पीकर ने अखिलेश यादव की मांग की इस मांग को भी खारिज करते हुए इससे इनकार कर दिया और कहा कि ये विधानसभा का विषय नहीं है।
#WATCH | Lucknow, UP: In the State Assembly, Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav says, "There is no place in the world where the Manipur incident hasn't been condemned. In America, the President's office has condemned it...England has condemned it. Can't we expect the flood… pic.twitter.com/2ffivaMcmT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2023
वहीं अखिलेश यादव ने विधानसभा के सत्र के दौरान तीखे अंदाज में तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ से कहा कि हो सकता है मुख्यमंत्री की कुछ मजबूरी हो? फिलहाल मणिपुर की घटना से पूरे देश की महिलाओं में डर का माहौल है। इस डर को निकाला जाना चाहिए।' फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मणिपुर में जो भी हुआ उसे गलत बताते हुए कहा कि वहीं जो भी हुआ उसकी चर्चा यूपी विधानसभा में नहीं की जानी चाहिए।