मुंबई से UP-Bihar और राजस्थान का सफर आसान, रेलवे ने शुरू की Holi Special Train

मुंबई से UP-Bihar और राजस्थान का सफर आसान, रेलवे ने शुरू की Holi Special Train

 

Holi Special Train: पश्चिम रेलवे ने मुंबई मंडल के लिए होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। बताया कि होली और गर्मी की छुट्टियों के चलते यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। लिहाजा, यात्रा के दौरान परेशानी न हो, इसलिए एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 

मुंबई डीआरएम ने सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट साझा कर बताया कि पश्चिमी रेलवे ने मुंबई मंडल से यूपी, बिहार और राजस्थान के लिए निम्नलिखित विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है। ट्रेनों की सूची पश्चिमी रेलवे पेज और रेल मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट पर भी उपलब्ध है। 

होली स्पेशल ट्रेनों का विवरण

09031 उषाना-जयनगर जेएन स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 9 मई के बीच 17 ट्रिप लगाएगी। बुकिंग 8 मार्च से शुरू है। 

04828 बीडीटीएस- भगत-की-कोट स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 30 मार्च के बीच 4 ट्रिप करेगी। बुकिंग 8 मार्च से शुरू है।

04826 बीडीटीएस- जोधपुर स्पेशल ट्रेन 11 मार्च से 25 मार्च के बीच 3 ट्रिप करेगी। बुकिंग 8 मार्च से शुरू है। 

09075 एमएमसीटी- काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 मार्च से 25 जून के बीच 16 ट्रिप करेगी। बुकिंग 6 मार्च से शुरू है।

09185 एमएमसीटी-कानपुर एएनडब्ल्यूआर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 29 जून के बीच 17 ट्रिप लगाएगी। 6 मार्च से बुकिंग शुरू है। 

09001 एमएमसीटी-खातिपुरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से 30 जून के बीच 50 ट्रिप लगाएगी। 6 मार्च से बुकिंग शुरू है।