देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र और दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में इस वायरस के संक्रमण से बड़ी संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं और आए दिन 10 हजार के करीब मामले सामने आ रहे है। इस बीच पिछले 24 घंटे में देश में 9983 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 206 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर ढाई लाख के पार पहुंच गई है।
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना मरीजों की संख्या 256611 हो गई है। वहीं, अब तक संक्रमण के चलते अब तक 7135 लोगों की जान गई है। इसके अलावा 125381 सक्रिय केस है और कुल मामलों में से 124095 ठीक हो चुके है।
India reports the highest single-day spike of 9983 new #COVID19 cases; 206 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 256611, including 125381 active cases, 124095 cured/discharged/migrated and 7135 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/2PPinHr32A
— ANI (@ANI) June 8, 2020
और पढ़े Haryana News | Chhattisgarh News | Rashifal | Jokes
यह भी पढ़ें- कोविड-19 को लेकर चीन ने श्वेतपत्र किया जारी, खुद को बताया निर्दोष