भारत में जारी लॉकडाउन के बीच भी कोरोना वायरस (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज यानी शुक्रवार सुबह ये आंकड़ा बढ़कर 724 पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 17 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 66 मरीज ठीक हो चुके हैं।
Total number of #Coronavirus positive cases in the country rises to 724 (including 66 cured/discharged persons and 17 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/MHlRtSp7oG
— ANI (@ANI) March 27, 2020
वही, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 तक पहुंच गई। विभाग ने बताया कि इनमें से 29 मामले यात्रा से जुड़े हैं, जबकि 10 मामले संपर्क में आने से हैं। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।
इसके अलावा देश में बढ़ते कोरोना के संकट के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सभी राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रपति ने कोरोना से जूझ रहे आम लोगों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाने की अपील की।
President Kovind, along with the Vice President, interacted with Governors, Lt Governors and Administrators of all States and Union Territories on issues related to #COVID19. He lauded the efforts of all health professionals and everyone at the forefront of handling the challenge pic.twitter.com/54LX4kwFDk
— ANI (@ANI) March 27, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है, उसका आज तीसरा दिन है. लॉकडाउन के चलते आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और हजारों मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सरकार का जनता को तोहफा, कल से दूरदर्शन पर फिर से होगा रामायण का प्रसारण