होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Today Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार केस

Today Corona Update: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार केस

 

Today Corona Update: देश में कोरोना का कहर कम नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं दिल्ली में इस हफ्ते मृतकों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस हफ्ते दिल्ली में कुल 203 मौते हुईं है जो कि देशभर में सबसे अधिक हैं। वहीं पिछले हफ्ते 51 मौते हुईं थीं। पिछले हफ्ते में मृतकों की संख्या में 83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पंजाब में भी स्थिति बिगड़ रही है। पंजाब में बीते 24 घंटे में 7,396 संक्रमित मामले आए जबकि 13 मरीजों की मौत हो गई।

पूरे देश में पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो कोरोना की चपेट में दो लाख 58 हजार 89 नए (2,58,089) नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 358 लोगों ने जान गंवाई है। इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 लोग ठीक हुए हैं। वहीं कल की तुलना मं 13 हजार मरीज कम आए हैं। बता दें कि रविवार को 24 घंटे में दो लाख 71 हजार 202 मामले सामने आए थे।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो पूरे भारत में इसके मामले 8,209 हो गए हैं। जबकि कल के आकंड़ों की तुलना में इसमें 6.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

सक्रिय मामले- 16,56,341 
कुल रिकवरी- 3,52,37,461 
कुल मौतों के आकंड़े- 4,86,451 
कुल वैक्सीनेशन- 1,57,20,41,825 
ओमिक्रॉन के कुल मामले- 8,209

यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: CM के भाई चुनाव लड़ने के लिए छोड़ी नौकरी, लेकिन नहीं मिला टिकट...अब


संबंधित समाचार