होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Uttar Pradesh के प्रतापगढ़ में छाया मातम 3 बच्चों समेत मां ने लगाई फांसी

Uttar Pradesh के प्रतापगढ़ में छाया मातम 3 बच्चों समेत मां ने लगाई फांसी

 

Uttar Pradesh Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक महिला ने अपने 3 बच्चों समेत फांसी लगा ली। जिसके बाद पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले का पता तब चला, जब आज सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों ने आवाज लगाई तो कोई हलचल नहीं हई।

पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख चौंक गए। पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मृतका का पति शराबी है और वह अकसर उससे मारपीट करता है। घर में आर्थिक तंग भी थी। इसलिए हो सकता है कि महिला ने मारपीट और आर्थिक तंगी से तंग आकर मौत को गले लगाया है। पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज कर लिया है।

मारपीट-आर्थिक तंगी के कारण किया सुसाइड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना कोतवाली देहात के भदोही गांव की है। मरने वालों में डेढ़-डेढ़ साल की 2 बेटियां और एक बेटा शामिल है। मृतका की पहचान 30 साल की दुर्गेश्वरी के रूप में हुई। मरने वाले बच्चों के नाम लक्ष्मी, उजाला और रौनक था। दुर्गेश्वरी के पति का नाम संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन है, जिससे तंग आकर ही उसने बच्चों के साथ इतना बड़ा कदम उठाया।

सुसाइड की खबर मिलते ही ASP पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, CO सिटी शिव नारायण बैश समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एक साथ 4 लोगों की मौत होने से गांव में भी कोहराम मच गया। पूरा गांव मौके पर जुटा। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने बताा कि साड़ी के एक फंदे से दुर्गेश्ववी और रौनक लटका था। दूसरे फंदे से दोनों बेटियां उजाला और लक्ष्मी लटकी मिलीं।

पुलिस ने मीडिया के जानकारी दी कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने ही चारों शव फंदे से उतारे। पड़ोसियों ने बताया है कि घर में क्लेश, मारपीट रहती थी और आर्थिक तंगी थी, इससे महिला परेशान रहती थी।
 


संबंधित समाचार