होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पायलट की समझदारी से कई जिंदगियां बची, विमान के इंजन में उड़ान भरते ही लगी आग

पायलट की समझदारी से कई जिंदगियां बची, विमान के इंजन में उड़ान भरते ही लगी आग

 

मेक्सिको के एक विमान में उड़ान भरते ही कुछ मिनट के बाद इंजन में आग लग गई, जिसके तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। ग्वादलजारा हवाई अड्डे से विवा एयरबस फ्लाइट VB518 ने लॉस एंजिल्स के लिए उड़ान भरी थी। इस प्लेन में 186 यात्री सवार थे। पायलट की समझदारी के कारण एक बड़ा हादसा होने से रह गया। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि 10 मिनट केबाद ही यात्रियों को जेट के दाहिने इंजन से आग की लपटें और चिंगारी निकलती दिखाई दी, जबकि उड़ान  तीन घंटे की थी। प्लेन में कुछ यात्रियों को विस्फोट की आवाज सुनाई दी जिसकी उन्होंने शिकायत भी की। 

प्लेन में आग की वज़ह से यात्री काफ़ी घबरागए और रोने, चिल्लाने लगे। जिसमें कई यात्री अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना भी करनेलगे। क्रू को जिस वक्त विमान में आग लगने की जानकारी मिली, उस वक्तप्लेन 13,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच चुका था। जल्दबाजी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्लेन के टेक ऑफ करने के पैंतालिस मिनट बादवह ग्वादलजारा हवाई अड्डे पर दोबारा आ गया। उसके बाद यात्रियों को प्लेन से नीचेउतार दिया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। 

यात्रियों को प्लेन से उतरने के बाद रात बिताने के लिए एक होटल में भेजा गया। फिर अगली सुबह उन लोगों को दोबारा रवाना किया गया। यात्री इस बात से बेहद खुश थे कि बड़ा हादसा होने से बच गया और अब वह अपने परिजनों के पास वापस जा सकते है। विवा एयरबस ने कहा कि 'फ्रिक्शन ऑफ मेटल्स' के कारण इंजन में स्पार्क होने से आग लगी और यह दिक्कत किस वजह से आई, इसकी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- Russia का Ukraine पर बड़ा हमला, रेलवे स्टेशन पर दागे रॉकेट; 22 लोगों की मौत


संबंधित समाचार