भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। हर दिन कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल देखा जा रहा है। इसके साथ-साथ देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित मरीजों की संख्या भी रफ्तार पकड़ रही है।
समाचार एजेंसी के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37 हजार 379 नये केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 124 लोगों की मौत हुई है। वहीं 11007 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत हो गया है। अगर देश में एक्टिव केसों की बात की जाए तो, उनमें भी इजाफा देखने को मिला है। अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर कुल 1,71,830 हो गई है।
इन सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की बात की जाए तो यह 3,43,06,414 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 124 लोगों की मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या कुल 4,82,017 हो गई है। बता दें कि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए देश में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। अभी तक देश में 1,46,70,18,464 लोगों को कोरोना वायरस की डोज दी जा चुकी है। वहीं तीन जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही दिन 40 लाख से अधिक बच्चों को कोरोना वायरस की डोज दी गई है।
यह भी पढ़ें- भारत में पहले दिन 40 लाख से अधिक बच्चों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज