पाकिस्तान के हालात इस समय राजनीतिक रूप से तख्तापलट की ओर तेजी से जा रहे हैं। पाकिस्तान में आए दिन स्कूल से लेकर मस्जिदों में धमाके हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर सियालकोट स्थित आर्मी बेस को निशाना बनाया है। मीडिया की खबरों के अनुसार पाकिस्तान के सियालकोट में एक के बाद एक कई बड़े धमाके हुए हैं जिससे आर्मी बेस पर आग लग गई है। पाकिस्तान में लगातार इन धमाकों से पूरा पाकिस्तान दहल गया है। पाकिस्तानियों में कहीं न कहीं डर का माहौल सा बन गया है। इन धमाकों में मुख्य निशाना पाकिस्तान के आर्मी बेस को बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में जहां एक तरफ तख्तापलट की कगार पर खड़ा है उसी के बीच सियालकोट में बड़े धमाके हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी जाने का खतरा बढ़ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान में लगातार हो रहे बम धमाकों के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी जाने वाली है और यह लगभग तय माना जा रहा है। लगातार हो रहे धमाकों के कारण इमरान सरकार को मुश्किल में डाल सकता है। गौरतलब है कि इसी महीने पेशावर की शिया मस्जिद में आत्मघाती हमला हुआ था। उसमें कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 200 लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान के लोग इस बात को अभी भूल भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर पाकिस्तान में नया धमाका हो गया है।
पाकिस्तान के सियालकोट में हुए इन धमाकों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के सियालकोट आयुध डिपो पर कोई बाहरी चीज पहले आकर गिरी। उसके बाद वहां पर आग लग गई है। गनीमत रही की आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। आयुध डिपो में एक के बाद एक कई बार धमाकों से पूरा इलाका थर्रा उठा है। गौरतलब है कि सियालकोट का कैंटोनमेंट इलाका पाकिस्तानी सेना के सबसे पुराने सैन्य अड्डों में से एक है। यह शहर से पूरी तरह से सटा हुआ है।
पेशावर के उस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट-खुरासन ने ली थी। हालांकि उस मामले के जिम्मेदार 3 आतंकियों को मारा जा चुका है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इमरान सरकार पर विपक्ष की ओर से बहुमत साबित करने का दबाव बनाया जा रहा है। विपक्ष ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर इमरान सरकार को देश में आर्थिक संकट और महंगाई बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढ़ें- शिखर सम्मेलन के लिए भारत पहुंचे जापान के पीएम, 42 अरब डॉलर के निवेश की कर सकते हैं घोषणा