दिल्ली (Delhi) से जाखल आ रही पैसेंजर ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर उसे ट्रेन से नीचे फेंकने वाले आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध कबूल लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह डर गया था कि कहीं महिला परिजनों को छेड़छाड़ के बारे में न बता दें। इसलिए उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।
बता दें कि आरोपी संदीप जींद जिले के गांव कालवन का रहने वाला है। शुक्रवार देर रात जीआरपी पुलिस उसे गिरफ्तार कर जाखल पुलिस चौकी में लेकर आई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या व छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया है। इस पर हिसार जीआरपी के डीएसपी गुरुदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना को कबूल लिया है। उसने कबूला है कि उसने महिला के साथ ट्रेन में छेड़खानी की थी और जब महिला ने उसका विरोध किया तो वह इस बात से घबरा गया था कि कहीं महिला छेड़छाड़ के बारे में अपने परिजनों को न बता दे, जिसके चलते उसने महिला को ट्रेन से धक्का देकर नीचे फेंक दिया।
डीएसपी ने आगे बताया कि आरोपी को शाम तक अदालत में पेश कर दिया जाएगा। अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी ताकि उससे और पूछताछ की जा सके। आरोपी ने इस वारदात को टोहाना रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पहले अंजाम देने की बात कबूली है।
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि गुरुवार रात को रोहतक स्थित मायके में अपनी बीमार मां से मिलकर 9 साल के बेटे के साथ वापस ट्रेन से घर लौट रही टोहाना निवासी महिला के साथ पैसेंजर ट्रेन में पहले छेड़छाड़ की गई, इसके बाद उसे चलती ट्रेन से धक्का दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Hisar: ओलंपियन शर्मिला गोदारा के घर से चोरी हुई लाखों की नकदी व गहने, चाचा के घर भी घुसे चोर