PM Modi met Elon Musk:पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। इस बीच पहले दिन न्यूयॉर्क पहुंच पीएम मोदी ने सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, विद्वानों, उद्यमियों, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात की। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी मिले। इस बीच एलन मस्क ने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का फैन बताया और भारत आने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वह अगले साल भारत दौरे पर आएंगे।
Great meeting you today @elonmusk! We had multifaceted conversations on issues ranging from energy to spirituality. https://t.co/r0mzwNbTyN pic.twitter.com/IVwOy5SlMV
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
Tesla और Space-X के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि 'मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। Elon Musk ने भारतीय बाजार में Tesla की एंट्री को लेकर बड़ा दावा किया। न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में एलन मस्क ने कहा कि कंपनी निकट भविष्य में भारत में करेगी, जो देश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास होगा।
Great conversation with @NarendraModi https://t.co/UYpRvNywHb
— Elon Musk (@elonmusk) June 21, 2023
भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी भारत के लिए काफी फिक्र करते हैं और वहां काफी चीजें सही करना चाहते हैं।उनका नजरिया नई कंपनियों को लेकर बहुत उदारवादी है। वे हमें महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मैं Modi का प्रशंसक हूं।
"Tesla to be in India as soon as...," Elon Musk after meeting PM Modi in New York
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/srPQeHtFaR#PMModi #ElonMusk #Tesla pic.twitter.com/97PA37oMjJ
Elon Musk ने पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि उनके साथ शानदार मुलाकात रही। सोलर एनर्जी क्षेत्र में भारत में अपार संभावनाएं हैं। मैं अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं। प्रधानमंत्री के सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।