तेलंगाना में श्रीशैलम में लेफ्ट बैंक पावर हाउस में देर रात भीषण आग लग गई। दस लोगों को बचा लिया गया हैं। जिनमें से 6 लोगों का श्रीशैलम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। अभी भी नौ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल की गाड़ियां मोके मौजूद हैं।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। स्टेशन की इकाई 4 में विस्फोट के बाद आग लग गई। फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। यह बांध कृष्णा नदी पर स्थित है जो आंध्रप्रदेश और तेलंगाना को विभाजित करता हैं।
ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बिजली बंद होने की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिली। घने धुएं की वजह से स्टेशन पर बचाव कार्य में मुश्किल आ रही हैं। पावर फेलियर दूसरी बाधा है। राज्य सरकार ने एनडीआरएफ की मदद मांगी।
Fire broke out in unit 1 around 10:30PM. Ten people were able to come out. Plant's Power supply was cut off. We're trying to get help of Singareni Coal Mine, as they might have expertise in such situation. Priority is to rescue the trapped: Telangana Minister G Jagadeeshwar Reddy https://t.co/9kMA1D9jBK
— ANI (@ANI) August 21, 2020
यह भी पढ़ें- जल्द शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो सेवा, DMRC के ट्वीट ने बढ़ाई उम्मीदें