सोनी टीवी (Soni Tv) के कॉमेडी शो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन (India's Laughter Champian) के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक रहे जय विजय सचान (Jay Vijay Sachan) की प्रतिभा का लोहा सभी दिग्गज सितारे मानते हैं। ऐसे में अब शो के फाइनल्स में उनकी कॉमिक टाइमिंग के दीवानों में एक नया नाम कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का भी जुड़ गया है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के फाइनल मुकाबले में सुनील ग्रोवर ने सचान की प्रतिभा को बेहद मनमोहक अंदाज में आशीर्वाद दिया है। इसका एक वीडियो कॉमेडियन विजय सचान ने कू ऐप के अपने आधिकारिक हैंडल से साझा किया है।
उन्होंने वीडियो पोस्ट के साथ लिखा कि, "एक कलाकार होने के नाते मेरे लिए इससे बेहतर और क्या हो सकता है? मेरे सिर पर यह किस, मेरे बड़े भाई सुनील ग्रोवर का एक आशीर्वाद था। जब मैंने अपनी आज तक की यात्रा में जिन भी कठिनाइयों और संघर्षों का सामना किया, उनके बारे में बात करते हुए उनकी आँखों भर आईं। काश उन्होंने वीडियो के उस हिस्से को एडिट डेस्क पर नहीं हटाया होता। लेकिन मैं वास्तव में वह सब कुछ संजोता हूं जो मैं हूं और जो कुछ मेरे पास आज है। सभी का धन्यवाद। लव यू सुनील सर।
यह भी पढ़ें- Karthikeya 2: 15 करोड़ में बनी इस फिल्म ने लूटा लोगों का प्यार, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल