बिलासपुर सदर (Bilaspur Sadar) से सुभाष ठाकुर (Subhash Thakur) को भाजपा से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को सुभाष शर्मा अपना नामांकन करेंगे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि वह चुनाव तो लड़ना चाहते है लेकिन उनके पास पैसे नहीं है और साथ ही उन्होंने अपना बैंक खाते का नंबर भी शेयर किया है। इस पोस्ट के बाद करीब 10 घंटे में 800 से ज्यादा लोगों ने उनके खाते में करीब चार लाख रुपये सहायता राशि चंदे के रूप में दी है।
पार्टी ने भाजपा सदर से मौजूदा विधायक सुभाष ठाकुर का टिकट काटकर त्रिलोक जम्वाल (Trilok Jamwal) को दे दिया है। ठाकुर ने भी इस फैसले को शांति से मान लिया। परंतु 2012 से टिकट का इंतजार कर रहे सुभाष शर्मा ने इस बार सब्र का बांध तोड़ दिया है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सदर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। विधायक सुभाष ठाकुर की टिकट कटने से कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। साथ ही विद्यार्थी परिषद से निकले सुभाष शर्मा भी भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बनते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi Himachal Visit: देश को चौथी "वंदे भारत एक्सप्रेस" की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी