Sambhal Violence: दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर सपा नेताओं के दल को पुलिस ने रोक लिया। सपा के सांसद हरेंद्र सिंह मलिक और सांसद जिया उर्र रहमान बर्क, सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को रोक दिया गया है। सपा के दल संभल जाने पर अड़ा है। हाईवे पर पुलिस सख्ती से चेकिंग के बाद ही गाड़ियों को निकलने दे रही है।
दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि "उन्होंने हमें रोक लिया है और कह रहे हैं कि अधिकारी हमसे बात करेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार, संसद सदस्य को भारत सरकार के कैबिनेट सचिव से ऊपर माना जाना चाहिए। दुर्भाग्य से, हमें एसीपी से बातचीत करने से रोक दिया गया है। हम एसीपी के आने का इंतजार कर रहे हैं"
उधर, लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को आवास के बाहर ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रतिनिधिमंडल संभल का दौरा करना चाहता था, जहां 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी।
समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है (कि पुलिस ने हमें रोका है)। जब सर्वेक्षण किया जा रहा था (शाही जामा मस्जिद में) तो यूपी पुलिस को धैर्य रखना चाहिए था... अब जब हम शांति की अपील करने और लोगों का हालचाल पूछने (संभल) जा रहे हैं, तो वे हमें रोक रहे हैं।