होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दक्षिण अफ्रीका के एक नाइट क्लब में 17 लोग मृत पाए गए, जांच में जुटी पुलिस

दक्षिण अफ्रीका के एक नाइट क्लब में 17 लोग मृत पाए गए, जांच में जुटी पुलिस

 

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दक्षिणी शहर पूर्वी लंदन (East London) में एक नाइट क्लब में कम से कम 17 लोग मृत पाए गए हैं।  रिपोर्ट के अनुसार, घटना सीनरी पार्क (Scenery Park) के एन्योबेनी टैवर्न (Enyobeni Tavern) में रविवार को हुई। हालांकि, मौत किस कारण से हुई है इसकी जांच (investigated) की जा रही है।

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि लोग या तो किसी प्रकार के जहर के संपर्क आए हैं। या फिर कोई ऐसी घटना हुई है जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए और भगदड़ में मारे गए। फिलहाल, पुलिस ने कहा कि इस समय मौतों का कारण अज्ञात है।

शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया है कि गैस रिसाव की वजह से भगदड़ मच गई होगी। क्योंकि नाइट क्लब के भीतर कई शव टेबलों, कुर्सियों और फ्लोर पर पड़े हुए थे। प्रांतीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर थेम्बिंकोसी किनाना ने कहा कि हम अभी भी घटना की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- Norway Shooting: ओस्लो के नाइटक्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की मौत, कई घायल


संबंधित समाचार