सोनीपत (Sonipat) के गांव मोहाना (Mohana) में दो-तीन बदमाश एक घर के अंदर घुसकर महिला पर हमला कर चार हजार रुपये लूटकर भाग गए। पुलिस ने महिला के बयान अनुसार लूट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
गांव मोहाना निवासी कांता ने पुलिस को बताया कि वह एक गृहिणी हैं। वह रात को अपने घर में सो रही थी। देर रात वह लघुशंका के लिए उठकर बाहर गई और फिर चारपाई पर आकर वापस लेट गई। इसी दौरान दो-तीन युवक उसके घर में अचानक घुस आए। उन्होंने आते ही उसके मुंह व आंखों पर एक कपड़ा लपेट दिया। वह उससे पैसों के बारे में पूछताछ करने लगे। उन्होंने कोई तेजधार हथियार निकाला और उसके पेट पर लगा दिया।
उसके बाद उसने युवकों को बता दिया कि पैसे घर के अंदर मंदिर वाली अलमारी में रखे हुए हैं। उन्होंने फोटो के नीचे से चार हजार रुपये उठाए और भाग गए। महिला का परिजनों ने इलाज करवाया और मोहाना थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Sonipat में विजिलेंस की कार्रवाई: रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार