सोनीपत (Sonipat) में एक भीषण हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से सोनीपत के गोहाना में मजदूरों को लेकर आ रही एक ईको वैन अचानक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और सात मजदूर घायल हो गए।
बता दें कि यह हादसा सोनीपत के गांव जाखौली के पास केजीपी पर हुआ है। मृतक मजदूर राघवेन्द्र और छेदीलाल पीलीभीत उत्तर प्रदेश के गांव घनचाय के निवासी थे। हादसे की जानकारी मिलते ही कुंडली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के लिए भिजवाया। घायलों को सोनीपत से रोहतक व खानपुर रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Video Viral: अफसरों को मंच पर बात करना पड़ा महंगा, भूपेंद्र यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता