राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई जिसमे कार सवार दो नर्सिंग ऑफिसर सहित छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिल्ली डीटीसी में तैनात चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। वहीं घायल चालक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन उसे दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है।
दिल्ली के नांगल कला निवासी अंकित, जितेंद्र, व रोहिणी निवासी गौरव व गौरव निवासी नांगल कला देर रात अपने गाड़ी में सवार होकर मनाली घूमने के लिए जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर गांव भिगान के पास गाड़ी की रफ्तार तेज होने के चलते डिवाइडर में जा टकराई। कार में सवार अंकित,जितेंद्र ,गौरव व गौरव पुत्र रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गाड़ी से निकाला। हादसे में अंकित, जितेंद्र, गौरव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव पुत्र रमेश की हालत गंभीर बनी हुई है। नागरिक अस्पताल के चिकित्सक ने गौरव को रोहतक के पीजीआई में रेफर कर दिया जहां परिजन उसे दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ले गए।
यह भी पढ़ें- Khelo India का सम्पन्न, CM मनोहर लाल ने मेडल विजेताओं की ईनाम राशि डबल करने समेत किए कई बड़े एलान