होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर भारत से अब तक 14 देश नाराज, जानें क्या है पूरा मामला

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर भारत से अब तक 14 देश नाराज, जानें क्या है पूरा मामला

 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान पर कई देशों का विरोध जारी है। खबर है कि अब तक पूरी दुनिया में कम से कम 15 देश भारत के खिलाफ आधिकारिक रूप से अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। हालांकि, भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नुपूर शर्मा के इस बयान को सरकार के मत नहीं है। इधर, भाजपा ने प्रवक्ता के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।

भारत के खिलाफ अब तक विरोध दर्ज करा चुके देशों में कुवैत, कतर,  ईरान, इराक, सऊदी अरब, ओमान, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, लीबिया, बहरीन, मालदीव्स, इंडोनेशिया और पाकिस्तान का नाम शामिल है। इसके अलावा भारत में भी लगातार भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। और उनकी गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं।

ओआईसी के बयान को भारत ने बताया संकीर्ण सोच वाला
सोमवार को भारत (India) ने इस्लामिक देशों के संगठन (IOC) की टिप्पणियों को 'संकीर्ण सोच वाला, प्रेरित, भ्रमित और शरारतपूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया। इस मामले में नई दिल्ली (New Delhi) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) एवं विदेश मंत्रालय के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो देश अल्पसंख्यकों के अधिकारों का लगातार उल्लंघन करता आया है, उसका किसी दूसरे देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर टिप्पणी करना किसी के गले नहीं उतर रहा है।  

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत हमेशा से सभी धर्मों के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव रखता है और 57 सदस्यीय समूह का बयान निहित स्वार्थी तत्वों की शह पर उसके विभाजनकारी एजेंडे को सबके सामने उजागर करता है। उन्होंने कहा कि, ''हम ओआईसी सचिवालय से यह आग्रह करते हैं कि वह सांप्रदायिक रुख को आगे बढ़ाना बंद कर दें और सभी धर्मों एवं आस्थाओं के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करे।''

क्या है पूरा मामला
दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid controversy) के संबंध में एक टीवी चैनल की डिबेट में नूपुर शर्मा को अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। इसी दौरान उन्होंने बहस बढ़ने पर कहा कि लगातार हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद और उनकी दूसरी बीवी आइशा (Aisha) की शादी की उम्र को लेकर टिप्पणी की, जिस पर ये सारा विवाद शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें- Corruption Case: मान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री गिरफ्तार


संबंधित समाचार