होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सिरसा: कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में भावदीन का जवान शहीद, शाम तक पैतृक गांव पहुंचेगा शव

सिरसा: कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में भावदीन का जवान शहीद, शाम तक पैतृक गांव पहुंचेगा शव

 

हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) के गांव भावदीन (Bhavdeen) का जवान निशान सिंह (Nishan Singh) दक्षिणी कश्मीर (Kashmir) के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ लड़ते समय गोली लगने से शहीद हो गया। जवान का पार्थिव शरीर आज देर शाम सिरसा गांव भावदीन में पहुंचेगा, उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। शनिवार शाम को  बेटे की शहादत की जानकारी परिजनों को मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। जवान के परिवार को गहरे सदमा लगा है। करीब दो महीने पहले ही निशान सिंह की शादी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, करीब पांच साल पहले भावदीन निवासी निशान सिंह (26) आर्मी में भर्ती हुआ था। निशान सिंह 19 राष्ट्रीय राइफल्स (19 Rashtriya Rifles) का जवान था। वह दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में तैनात था। शनिवार देर शाम को अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के वाटनार गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके चलते सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी कर दी थी। इसके बाद आतंकवादियों ने जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान 19 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान निशान सिंह गोली लग लग गई और वह शहीद हो गये। देर शाम को सेना द्वारा मामले की सूचना परिवार को दी गई तो परिवार में मातम का माहौल छा गया।  

हवाई मार्ग से बठिंडा तक आएगा पार्थिव शरीर
शहीद का पार्थिव शरीर कश्मीर से उसके गांव लाया जा रहा है। कश्मीर से पहले शहीद का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से बठिंडा तक लाया जाएगा। इसके बाद करीब तीन बजे तक गांव के बस स्टैंड पर शव आएगा। शहीद जवान को सेना की तरफ से सलामी दी जाएगी। निशान सिंह अपने पीछे माता, पिता, छोटा भाई और तीन बहनों को छोड़ गए हैं। जिनमें से एक की शादी पहले ही हो चुकी है। इस मुठभेड़ में चार और जवान घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल शोपियां भेजा गया है, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया है और शेष दो घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस आर्मी अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- भाकली: जमीनी विवाद में पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर की पति से मारपीट, केस दर्ज


संबंधित समाचार