हरियाणा (Haryana) के सिरसा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा शहर के सिरसा मार्ग पर गाबा पैलेस के पास हुआ। जहां देर रात एजेंसी से नई बाइक निकलवाकर लौट रहे युवक को हरियाणा रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात बस चालक पर केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि जिस युवक जान गई वह अपनी 80 वर्षीय दादी का इकलौता सहारा था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अबूतगढ़ निवासी वीरू (22) अपनी दादी सरदारी के पास ही रहता था। वीरू के पिता की 20 साल पहले ही मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी रचा ली और दूसरे घर रहने लगी।
दरअसल, बीते दिन सोमवार को उसने रानियां की एजेंसी से अपनी नई बाइक निकलवाई थी। उसी शाम को जब वह रानियां से अबूतगढ़ लौट रहा था तो गांव गोविंदपुरा के पास सिरसा से रानियां की तरफ जा रही एक रोडवेज बस ने वीरू को टक्कर मार दी। इस दौरान रोडवेज बस का टायर वीरू के सिर के ऊपर से गुजर गया। इसी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके से बस लेकर तुरंत फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और युवक के शव को अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- CM मनोहर लाल ने पुलिस के लिए 'स्मार्ट ई-बीट' सिस्टम का किया शुभारंभ, अब निगरानी करेंगे 119 राइडर