श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को सोमवार को ड्रग्स लेने (Drugs Case) के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया था। अब इस मामले में सिद्धांत को जमानत दे दी गई है। उनके साथ हिरासत में लिए गए 4 अन्य लोगों को भी जमानत पर बरी कर दिया गया है। इस पर बेंगलुरु के डीसीपी भीमा शंकर गुलेद (Bhima Shankar Guled) का कहना है कि आगे की कार्रवाई के लिए सिद्धांत और बाकी 4 लोगों को थाने में पेश किया जाएगा।
क्या था पूरा मामला
बता दें कि पुलिस ने सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में ड्रग्स (Drugs) लेने के आरोप के चलते गिरफ्तार किया है। सिद्धांत को रविवार रात को शहर में एक पार्टी के दौरान कथित तौर पर ड्रग्स (Drugs Case) लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर ही यह कार्रवाई की गई। दरअसल, बेंगलुरु के एमजी रोड पर पुलिस ने एक होटल में रेव पार्टी के दौरान छापा मारा था, वहां एक पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस ने नशीली दवाओं के सेवन की आशंका में लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जिसमें छह लोगों में श्रद्धा कपूर के भाई का टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसमें जिन लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है उन सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वो ड्रग्स का सेवन कर पार्टी में आए या होटल में आकर उन्होंने सेवन किया था।
इससे पहले भी ड्रग्स स्कैंडल में आ चुका है नाम
बता दें कि इससे पहले भी सिद्धांत कपूर ड्रग्स मामले में फंस चुके हैं। उन्हें मुंबई के जुहू में हुई एक पार्टी के दौरान अरेस्ट किया गया था। बताया जाता है कि साल 2008 में हुई इस पार्टी में वो शामिल हुए थे जहां पर काफी मात्रा में एमडीएमए (MDMA) और कोक का इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं सिद्धांत का ड्रग्स टेस्ट भी किया गया था।
यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor के भाई सिद्धांत की बढ़ी मुश्किलें, ड्रग्स लेने के आरोप में हुए गिरफ्तार