होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को झटका, दीपक बाबरिया बोले- मौजूदा सांसदों को नहीं मिलेगा टिकट

कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को झटका, दीपक बाबरिया बोले- मौजूदा सांसदों को नहीं मिलेगा टिकट

 

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा कांग्रेस में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभारी दीपक बाबरिया का बड़ा बयान सामने आया है। दीपक बाबरिया का कहना है कि प्रदेश में लोकसभा सांसद और राज्य सभा सांसदों को टिकट नहीं दिया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई। हांलाकि इस बायन के बाद से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को बड़ा झटका लगा है। 

दरअसल कल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रभारी का यह बयान सामने आया है। दीपक बाबरिया ने कहा कि- 'पार्टी की बैठक में 25 सीटों और संभावित पैनल पर चर्चा की गई है। लेकिन अंतिम फैसला लेने में अभी कुछ दिन लगेंगे। हमारे पास दो हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। उन पर चर्चा होगी। विधानसभा चुनाव में मौजूदा कांग्रेस सांसदों को टिकट नहीं दिया जाएगा। किसी भी मौजूदा सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर किसी को लड़ना है तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी। सिंटिंग विधायकों का टिकट तब कटेगा, अगर उनके खिलाफ एंटी इंकबेंसी होगी।'

गोरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होने हैं और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे। 


संबंधित समाचार