नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पार्टी के चल रहे आम सम्मेलन के दौरान नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है। सुत्रों के अनुसार, नेपाली चुनाव समिति ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को 2,733 वोट मिले जबकि उनके दावेदार शशांक कोइराला को कुल 4,623 वोटों में से 1,855 वोट मिले। कुल वोटों में से 35 वोट रद्द कर दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम शेर बहादुर देउबा सहित 5 उम्मीदवारों में से किसी को भी डाले गए कुल मतों का 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं मिल पाने की वजह से नेपाली कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए मंगलवार को दूसरी बार वोटिंग में हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें- हमले में मारे गए थे 10 अफगानी नागरिक, पर US सैनिकों को नहीं होगी कोई सजा, जानिए पूरा मामला