होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन,  योगी सरकार ने 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन,  योगी सरकार ने 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

 

UP Vidhansabha Session: उत्तर प्रदेश की विधानसभा का  शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था, जिसमें वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने  26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। इस बजट में कई नई परियोजनाओं का जिक्र किया गया है।

इस बजट में 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए और 9714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए हैं। नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। सरकार द्वार पेश किए गए बजट में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए भी कई प्रावधान करने की बात कही गई है। बजट में किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इसके साथ ही गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 

अनुपूरक बजट में की गई घोषणाएं
- योगी सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है।
- पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र एवं परिधान पार्क की स्थापना के लिए 510 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है।
- उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।


संबंधित समाचार