Fatehabad School bus accident: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रतिया खंड के गांव हमजापुर के पास स्कूल बस व कैंटर के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक छात्र का हाथ कट गया। वहीं गाड़ी के शीशे टूटने के कारण तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल विद्यार्थी को रतिया के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, हादसे में एक छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे हिसार रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।
बता दें कि फतेहाबाद डीएवी स्कूल की बस प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी छात्रों को लेने गई थी। रतिया से जब स्कूल वापस आ रही थी तो गांव हमजापुर के पास सामने से आ रहे कैंटर से उसकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ तो विद्यार्थी की कोहनी बाहर थी, जैसे ही टक्कर हुई तो उसका हाथ कट गया।
यह भी पढ़ें- 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे, EC आयोग का एलान