उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जनपद के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव मदनुकी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक किसान के खेत में पापुलर के पेड़ काटने आए तीन मजदूरों की हाईटेंशन विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका एक साथी घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, थाना गंगोह क्षेत्र के गांव फतेहपुर ढोला निवासी 32 वर्षीय सद्दाम पुत्र रफल, 30 वर्षीय नौशाद पुत्र दिलशाद और 30 वर्षीय अजय पुत्र ऋषि सैनी अपने साथी मजदूरों के साथ गांव मदनुकी में पापुलर के पेड़ों को काटने आए थे।
शनिवार की सुबह पेड़ काटते समय वे विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आ गए, और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक अन्य साथी आरिफ पुत्र खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई लगी थी।
यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: आदमपुर में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा