एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोविड-19 (COVID-19)के कारण पहले तो फिल्म बनने में देरी हुई। और अब इसे जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की वजह से इसे टाल दिया गया। बड़े बजट की इस फिल्म को मेकर्स सिनेमाघरों में ही रिलीज करना चाहते है क्योंकि फिल्म को जिस स्केल पर बनाया गया है उसे ओटीटी (OTT Platform) पर इंजॉय नहीं किया जा सकता। ऐसे में फिल्म रिलीज करने के लिए सही समय का इंतजार किया जा रहा है। अब मेकर्स ने एक बार फिर आरआरआर की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
सिनेमाघरों में होगी फिल्म रिलीज
सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिलीज की तारीख के बारे में बताया गया है। कि फिल्म अब 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी है। यह जानकारी ‘आरआरआर’ मूवी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई है कि ‘25 मार्च 2022 को आरआरआर... फाइनल की गई है।’
रिलीज डेट की चर्चा
पिछले हफ्ते ऐसी खबर थी कि निर्माता फिल्म के लिए दो तारीखों 18 मार्च या 28 अप्रैल पर विचार कर रहे हैं लेकिन इन दोनों दिन पहले से हिन्दी फिल्में बुक हैं। 18 मार्च को अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे‘ और 28 अप्रैल को अजय देवगन की ‘रनवे 34‘ आएगी। ऐसे में अगर ‘आआरआर‘ भी रिलीज होती तो बिजनेस पर काफी गहरा असर पड़ सकता था।
इन भाषाओं में होगी रिलीज
राजामौली की इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं। यही वजह है कि फिल्म के नॉर्थ इंडियन राइट्स 140 करोड़ में बेचे गए हैं। फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) पर आधारित है। ‘आरआरआर‘ को हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 15: तेजस्वी की जीत से सेलिब्रिटीज में रोष? प्रतीक के सपोर्ट में उतरी गौहर-काम्या पंजाबी