IPL CSK VS RR: एम ए चिंदबरम स्टेडियम में आईपीएल का 17वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। आईपीएल का 17वां मुकाबला 12 अफ्रैल यानी बुधवार को खेला गया। इस मुकाबले में RR ने CSK को तीन रन से हरा दिया, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन धोनी की टीम इन रनों को पार करने में नाकामयाब रही।
From acing the yorker against mighty MSD to the story behind @yuzi_chahal's famous dance video with @root66 😁@sandeep25a recaps his dramatic final over with @yuzi_chahal & @malinga_ninety9 🙌 - By @RajalArora
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #CSKvRRhttps://t.co/qfoZGrhDbG pic.twitter.com/RUTuIFmkSt
RR ने CSK को हराकर IPL 2023 में तीसरी जीत हासिल की है। इसके साथ ही यह टीम अंक तालिका में सबसे उपर स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स ने मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। वहीं चेन्नई की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई।
n Match 1⃣7⃣ of #TATAIPL between #CSK & #RR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
Here are the Visit Saudi Beyond the Boundaries Longest 6, Upstox Most Valuable Asset, Herbalife Active Catch of the match award winners 👏 @VisitSaudi | #VisitSaudi | #ExploreSaudi@upstox | #InvestRight with Upstox@Herbalifeindia pic.twitter.com/rg9JiRhBLH
बता दें कि 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK की शुरुआत खराब रही। आखिरी ओवर में चैन्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए सिर्फ 21 रनों की जरुरत थी। लेकिन सीएसके इन रनों को भी नहीं बना पाई। मैच के आखिरी पारी में धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने 59 रनों की साझेदारी खेली। धोनी ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिनमें 3 छक्के और एक चौका शामिल रहा। दूसरी तरफ जडेजा ने 2 छक्के और 1 चौका मारा जिससे 25 रन ही बनाए।
.@ashwinravi99 starred with bat & ball and bagged the Player of the Match awards as @rajasthanroyals beat #CSK to seal their 2⃣nd successive win. 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#TATAIPL | #CSKvRR pic.twitter.com/a9k5fp5lol
मैच के आखिरी ओवर का रोमांच
19.1 ओवर- 1 रन (वाइड)
19.1 ओवर- 1 रन(वाइड)
19.1 ओवर- 0 रन (धोनी)
19.2 ओवर- 6 रन (धोनी)
19.3 ओवर- 6 रन (धोनी)
19.4 ओवर- 1 रन (धोनी)
19.5 ओवर- 1 रन (जडेजा)
19.6 ओवर- 1 रन (धोनी)
RR के ऐसे गिरे विकेट्स: 175/8
पहला विकेट-यशस्वी जायसवाल 10 रन 11 1
दूसरा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 38 रन (88/2)
तीसरा विकेट- संजू सैमसन 0 रन (88/3)
चौथा विकेट- आर. अश्विन 30 रन (135/4)
पांचवां विकेट- जोस बटलर 52 रन (142/5)
छठा विकेट- ध्रुव जुरेल 4 रन (167/6)
सातवां विकेट- जेसन होल्डर 0 रन (174/7)
आठवां विकेट- एडम जाम्पा 1 रन (175/8)