भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ऑफ-रोडिंग बाइक्स की मांग लगातार बढ़ रही है। भारत की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक रॉयल एनफील्ड (Royal enfield) ने भारतीय बाजार के लिए अपनी हिमालयन 450 (Himalayan 450) बाइक को ऑफिशियली लॉन्च किया है।
बता दें कि यह मार्केट में पहले से मौजूद हिमालयन 411(Himalayan 411) बाइक का नेकस्ट वर्जन है। नई हिमालयन 450 (Himalayan 450) में कंपनी ने नये इंजन को अधिक पॉवर के साथ लॉच किया है। हिमालयन 450 (Himalayan 450) मे 452 CC का लिक्विड कूल इंजन है जोकि 8,000 RPM पर 39.5 BHP की मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 40 NM का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है। वहीं हिमालयन 450 में इंटीग्रटेड गूगल मैप्स और स्विचबेल ABS, चारों ओर LED लाइट और कई प्रकार के राइडिंग मोड्स दिए गए है।
यह बाइक मार्केट में पहले से मौजूद हिमायन 411 से कई गुना अधिक पॉवर और टॉर्क मुहैया कराती है। जोकि 24.5 BHP और 32 NM का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह बाइक हिमालयन 411 से ऑफ रोडिंग राइडिंग मे भी बेहतर होने वाली है।
अगर कीमत की बात करें तो नई हिमालयन 450 (Himalayan 450) 2.69 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 2.84 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। नई हिमालयन का सीधे तौर पर मुकाबला KTM 390 Adventure , BMW 310 Adventure और Bajaj Dominar 400 से होगा।