रोहतक (Rohtak) कलानौर खंड के गांव लाहली में मंगलवार को अध्यापकों की कम संख्या व स्कूल मर्ज करने को लेकर ग्रामीणों ने राजकीय कन्या स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में विद्यार्थियों, ग्रामीणों और अभिभावकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
अभिभावकों का इस पर कहना है कि सरकार ने जिस तरह से स्कूलों को मर्ज कर उन्हें बंद करने का काम किया है इससे गरीब व वंचित तबके के बच्चों की शिक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ा है। वहीं स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती न करके सरकार स्कूल को बंद करने पर तुली हुई है जो ठीक नहीं है। 22 सितंबर को चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनकी सभी समस्या का निपटारा कर दिया जाएगा। इसके चलते अभिभावकों ने सरकार को तीन दिन का अल्टीमेट दिया था और प्रदर्शन समाप्त कर दिया था। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 8 बजे स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अध्यापकों को भी अंदर जाने से रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें- Tohana: थाली रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख