होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रेवाड़ी में सड़क हादसा: स्कूल वैन और कार की जोरदार टक्कर, दो की मौत

रेवाड़ी में सड़क हादसा: स्कूल वैन और कार की जोरदार टक्कर, दो की मौत

 

हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी (Rewari) में महेंद्रगढ़ मार्ग से एक हादसे की खबर सामने आई है, जहां गांव जाडरा के पास मंगलवार को कार और स्कूल वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक व उसके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) रेफर कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, महेंद्रगढ़ के गांव मोड़ी निवासी अमित कुमार अपने दोनों बच्चों तनुज और अनुज के साथ गांव निवासी दोस्त सोनू व दीपक को लेकर कार में रेवाड़ी जा रहे थे। जैसे ही कार महेंद्रगढ़ मार्ग पर गांव जाडरा बस स्टॉप से कुछ दूरी पर पहुंची, तभी सामने से आ रही एक स्कूल वैन चालक ने उनकी कार में सीधी जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं अभी तक स्कूल वैन चालक का नाम सामने नहीं आया है उसको एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर किया, जहां डॉक्टरों ने दीपक व सोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमित, तनुज व अनुज को ट्रामा सेंटर से पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिए हैं।
 
इस पर रामपुरा, थाना प्रभारी रण सिंह ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। बता दें कि इस पूरे हादसे में स्कूल वैन चालक की गलती सामन आ रही है। अभी उसको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में शराब की दुकान जलकर खाक, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू


संबंधित समाचार