हरियाणा के रेवाड़ी से दिल्ली आने वाले रेल मार्ग पर एक युवक और युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। रेलवे ट्रक के पास युवती का सिर कटा धड़ मिला, जबकि कुछ दूरी पर युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किए। जिसके बाद दोनों की पहचान हो गई। पहचान के अनुसार युवक-युवती दोनों राजस्थान के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं और रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात मंडौर एक्सप्रेस के निकलने के बाद दिल्ली रेल ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि डोहकी के निकट एक सिर कटा हुआ शव पड़ा है। जिसकी सूचना जीआरपी को दी गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी के एएसआई राजकुमार मौके पर पहुंचे, तो पाया की एक युवती का धड़ ट्रक के पास पड़ा हुआ था। आसपास सिर की तलाश शुरू की, तो एक युवक का शव भी नजर आया। जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। शवों को शिनाख्त के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। बाद में मृतका की शिनाख्त राजस्थान के अलवर जिले के गांव नीरपुर निवासी 19 वर्षीय खुशी और लड़के की पहचान अलवर जिले के फतेहपुर निवासी 22 वर्षीय संजीव के रूप में हुई।
जीआरपी के अनुसार युवक और युवती दोनों बीबीरानी में पढ़ने के लिए आते थे। दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। उनका आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उनके परिजनों को मंजूर नहीं था। दोनों दो दिन से लापता थे। जीआरपी को दो शव मिलने की सूचना के बाद ही उनके परिजन रेवाड़ी पहुंचे। उन्होंने शवों की शिनाख्त कर दी। जिसके बाद में जीआरपी ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- सोनीपत : 13 साल की युवती का गला दबाकर हत्या, पिता हिरासत में, जांच जारी