होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रेवाड़ी : चिटफंड कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड एमडी चढ़ा हत्थे

रेवाड़ी : चिटफंड कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड एमडी चढ़ा हत्थे

 

लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। चिट फंड कंपनी (Chit Fund Company) बनाकर चेन सिस्टम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाली सोलर वे कंपनी के मुख्य आरोपी चिटफंड कंपनी के एमडी सोमदेव खोला को एसआईटी (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद 3 दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस ने सोमदेव के भाई पृथ्वीराज और पत्नी सरोज देवी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरापियों के पास से ठगी की 54 लाख रुपये राशि में से पुलिस 40 लाख की रिकवरी कर चुकी है। बाकि की राशि रिकवरी के लिए कोर्ट से आरोपियों की 1.5 एकड़ जमीन अटैच कराई गई है। ताकि पूरी राशि वसूली जा सके। 

आपको बता दें कि 19 जून 2019 को रोहतक निवासी राजेंद्र तोमर समेत 10 लोगों ने थाना शहर पुलिस में धारा 420, 406, 120B आईपीसी (IPC) व 3 एचपीआईडीएफई एक्ट 2013 मुकद्दमा नं. 216 दर्ज कराया था। जानकारी के अनुसार शिकायत में बताया गया था कि सोमदेव उसका भाई और पत्नी ने धारूहेड़ा चुंगी, कमला पैलेस व धारूहेडा चौक पर सोलर वे कंपनी के नाम से एक कार्यालय खोला हुए है। 

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि यह लोगों को पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) की योजनाओं का हवाला देते हुए सोलर कंपनी (Solar Company) में अच्छे ब्याज पर पैसा इंवेस्ट करने का लालच देते हैं और लोगों के साथ ठगी करते है।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वह सरकार की योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसा इंवेस्ट करवाते है। लोगों को झांसे में देकर इन्होंने करोड़ों रुपए इंवेस्ट करा लिए, इसके बाद जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए, तो इन लोगों ने उन्हें टालना शुरू कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें- Rohtak : घर में घुसकर शख्स के सिर पर किया ईंट से वार, मौत


संबंधित समाचार