होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

गणतंत्र दिवस पर हर्षोल्लास का माहौल, वाघा बॉर्डर पर फहराया गया तिरंगा, बांटी गई मिठाई

गणतंत्र दिवस पर हर्षोल्लास का माहौल, वाघा बॉर्डर पर फहराया गया तिरंगा, बांटी गई मिठाई

 

देश हर्षोल्लास के साथ आज गणतंत्र दिवस मना रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक राष्ट्रीय पर्व की धूम है। वहीं, वाघा बॉर्डर पर पूरी आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। इस मौके पर विभिन्न राज्यों में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। 

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इस मौके पर बीएसएफ कमांडेंट ने सभी नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कमांडेंट ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनका मुंह मीठा कराया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी देश की सुरक्षा व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वह पड़ोसी देश ही क्यों न हो। उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ के जवान उनके परिवार के सदस्य जैसे हैं।

बता दें कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह का विषय स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास है, जिसका उद्देश्य देश की प्रगति और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करना है।

 


संबंधित समाचार