यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित विधान भवन के सामने तिरंगा फहराया और प्रदेशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है।
आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों। जय हिंद!
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1486191911308521475?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1486191911308521475%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flucknow%2Frepublic-day-celebration-and-parade-in-lucknow
यह भी पढ़ें- UP चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, RPN सिंह BJP में शामिल