होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Repo Rate:रिजर्व बैंक MPC का रेपो रेट पर आया फैसला, ब्याज दर 6.5% पर बरकरार

Repo Rate:रिजर्व बैंक MPC का रेपो रेट पर आया फैसला, ब्याज दर 6.5% पर बरकरार

 

RBI Repo Rate:रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की द्विमासिक बैठक की ओर से बीते दिन फैसला आ गया। जिसकी घोषणा केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज सुबह 10 बजे की। उन्होंने कहा कि महंगाई की चिंताओं को देखते हुए पहले से ये संभावना जताई जा रही थी कि रिजर्व बैंक इस बार भी नीतिगत ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला कर सकता है। अभी रेपो रेट (Repo Rate) 6.50% पर चल रहा है। अपने इस फैसले के साथ ये फरवरी से अबतक तीसरी बार है जब आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को स्थिर रखा है।

 

आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 8-10 अगस्त को हुई है। मुद्रस्फीति (Inflation) पर चिंताएं बनी हुई हैं, ऐसे में विशेषज्ञों का कहना था कि आर्थिक वृद्धि की गति बनी रहे, इसके लिए कर्ज पर ब्याज की स्थिति एक जैसी ही रखी जा सकती है।

पढ़ें गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन की बड़ी बातें
RBI ने ब्याज दर बिना बदलाव के 6.5% पर स्थिर रखी
Q2 का महंगाई दर अनुमान 5.2% से बढ़ाकर 6.2% किया
नकदी घटाने के लिए RBI का बड़ा कदम
बैंकों को NDTL में 10% ICRR मेंटेन करना होगा
FY24 का GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर कायम, FY25 GDP अनुमान 6.6%
MPC का सर्वसम्मति से दरें स्थिर रखने के पक्ष में वोट
जैसी स्थिति बनेगी उस हिसाब से फैसला लेने के लिए तैयार
MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापसी के पक्ष में
महंगी सब्जियों के चलते जुलाई-अगस्त में भी महंगाई ऊंची रहेगी
FY24 का CPI महंगाई अनुमान 5.4%  


संबंधित समाचार