होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

इन गानों से से मनाएं राखी का त्योहार, भाई-बहन के रिश्ते में भरे प्यार के नगमे

इन गानों से से मनाएं राखी का त्योहार, भाई-बहन के रिश्ते में भरे प्यार के नगमे

 

Rakshabandhan Hindi Songs: 19 अगस्त को भारत में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। यह दिन भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है। इस खास मौके का इंतजार हर साल भाई बहनों को रहता है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाईयों को राखी बाधंती है और भाई के लिए लंबी उम्र की कामना करती हैं। ऐसे में आज हम आपको रक्षाबंधन को खूबसूरत बना देने वाले  कुछ बॉलीवुड के गाने बताने जा रहे हैं, जिससे इस दिन को आप और भी खास बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं....

धांगो से बांधा गाना
 
अक्षय कुमार का 'धांगो से बांधा गाना' ये गाना भाई बहन के स्नेह-प्रेम पर बेस्ड है। यह 'रक्षाबंधन' फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और गाने भी सुपरहिट रहे। 

भाई ताकत है तू मेरी

'भाई ताकत है तू मेरी' ये गाना भाई बहन के प्यार को दर्शाता है। इस गाने  आप भी रक्षाबंधन को खास बना सकते हैं। 

फूलों का तारों का सबका कहना है 

'फूलों का तारों का सबका कहना है' ये गाना भाई-बहन के रिश्ते के इमोशन्स को दर्शाता है। फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा की कहानी ही भाई-बहन पर आधारित थी।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' गाना रक्षांबधन के त्योहार को बेहद सरल शब्दों में समझाया है। इस गाने में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज है। ये गाना बेहद पुराना और मेलोडियस माना जाता है।

यह भी पढ़ें- Nayab Saini ने रोहतक में खुद चाय बनाकर जनता के साथ ली चुस्की, देखें वायरल Video


संबंधित समाचार