होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली, उसकी लगी 10 लाख रुपए की बोली, मोची ने कहा- फ्रेम कराकर रखूंगा

राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली, उसकी लगी 10 लाख रुपए की बोली, मोची ने कहा- फ्रेम कराकर रखूंगा

 

Rahul Gandhi Stitched Slipper Price: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने हाथों से एक चप्पल क्या सिल दी। वो चप्पल तो बेशकीमती हो गई। लोग उस साधारण सी चप्पल को खरीदने के लिए भारी कीमत लगा रहे हैं। ऐसी कीमत कि जिसे जानकर दिमाग हैरान हो जाए। दरअसल, राहुल गांधी 26 जुलाई को यूपी के सुल्तानपुर जिले में आए थे। राहुल यहां एक मानहानि केस के चलते कोर्ट में पेश हुए।

वहीं पेशी के बाद जब वह सुल्तानपुर से जाने लगे तो यहां रास्ते में मोची रामचेत की दुकान (गुमटी) को देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवा लिया। जिसके बाद राहुल मोची रामचेत की दुकान पर जाकर बैठ गए। इस दौरान जहां राहुल ने रामचेत से काम को लेकर बातचीत की तो वहीं इसके साथ ही उन्होंने दुकान पर एक चप्पल भी सिली और एक जूते का तलवा चिपकाया। अब आलम यह है कि, राहुल गांधी ने जो चप्पल सिली, उसे लोग मुंहमांगी और भारी कीमत चुकाकर भी खरीदना चाह रहे हैं। लेकिन मोची रामचेत ने चप्पल बेचने से साफ मना कर दिया है।

रामचेत ने कहा- खरीदने के लिए 10 लाख रुपए ऑफर हो चुके

मोची रामचेत का कहना है कि, राहुल गांधी उनकी दुकान पर आकर जो चप्पल सिल के गए हैं। उस चप्पल की काफी डिमांड हो रही है। लोग उस चप्पल के लिए बहुत ज्यादा कीमत देने को भी तैयार हैं। पिछले चार दिनों से उस चप्पल की कीमत लगातार बढ़ रही है। रामचेत ने बताया कि, चप्पल खरीदने के लिए पहले 50 हजार और 1 लाख रुपए का ऑफर आया था। इसके बाद दो से तीन लाख की कीमत लगाई गई और इसके बाद फिर 5 लाख तक चप्पल की कीमत पहुंच गई। वह अब लोग चप्पल के लिए 10 लाख रुपए देने की बात कह रहे हैं। लेकिन मैं सबको चप्पल बेचने से मना कर रहा हूं। क्योंकि मैं यह चप्पल नहीं बेचना चाहता हूं. इसे मैं अपने पास ही रखूंगा।
 


संबंधित समाचार