कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। इस क्रम में सोमवार को उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए कहा कि 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल।
1 नौकरी, 1000 बेरोज़गार,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 24, 2020
क्या कर दिया देश का हाल।https://t.co/CN00TWbqQ3
इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक खबर को भी शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि सरकारी पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल ने मोदी सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे पर हमला बोला हो। वह इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस मुद्दे को लेकर निशाना साधते रहे है।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31,06,349 हुई, अब तक 57,542 लोगों की गई जान