Delhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर सरकार को बढ़ती महंगाई पर घेरते हुए नजर आए हैं। उन्होंने पोस्ट किया कि लहसुन कभी रुपए 40 था, आज 400! बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट- कुंभकरण की नींद सो रही सरकार!
वीडियो में राहुल गांधी सब्जी मंडी में दिखाई दे रहे हैं, वह सब्जी वालों और आम लोगों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
महिलाएं सब्जी का दाम पूछते हुए नजर आ रही हैं, राहुल गांधी महिलाओं से पूछते है कि तो आज क्या खरीद रहे हो? महिलाएं बोलती है कि थोड़ा सा टमाटर, थोड़ा सा प्याज, कुछ तो चल जाए बस, वहीं दूसरी महिला बोलती है कि भैया इतना महंगा क्यों है इस बार? कुछ कम नहीं हो रहा। 30-35 रुपये तो हो ही नहीं रहा है इस बार, सब 30-50 से आगे,
वहीं सब्जी बेचने वाला कहता है कि- बहुत महंगाई है सर... इससे पहले कभी इतनी नहीं हुई। तभी राहुल गांधी कहते है अच्छा। इस साल बहुत मंहगाई है। वहीं आम नागरिक कहते है कि राहुल जी सत्ता में आएंगे, तभी महंगाई कम होगी।
तभी राहुल गांधी पूछते है कि लहसुन, और महिलाएं कहती है कि लहसुन! लहसुन नहीं ले सकते हैं सर हम। सोना सस्ता होगा पर लहसुन महंगा है। ब्जी बेचने वाला कहता है- 400 रुपए किलो चल रहा है लहसुन। वहीं महिला कहती है कुछ तो कम कीजिए कम से कम 1 पाव तो खरीद लूं...घर चलाने के लिए... इस दौरान राहुल गांधी मुस्कुराते हुए नजर आते हैं।
वहीं महिलाएं राहुल गांधी को बताती है कि इस साल बैसिक सब्जियां सस्ती ही नहीं हुई। पूरे साल महंगाई रही है। सब्जी मंडी से निकलने के बाद राहुल गांधी महिलाओं संग चाय पीते हुए नजर आते है इस दौरान वह बातचीत करते है कि कैसे, कहां से सब्जी खरीदते है। घर के बजट पर असर पड़ रहा होगा।
“लहसुन कभी ₹40 था, आज ₹400!”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2024
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट - कुंभकरण की नींद सो रही सरकार! pic.twitter.com/U9RX7HEc8A
किसान नेता के अनशन को लेकर सरकार से की थी ये मांग
इससे पहले राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर निशावा साधा था। शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, 'MSP की गारंटी और कर्ज़ माफ़ी समेत अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबीयत बिगड़ना चिंताजनक है। सरकार को बातचीत करके अनशन ख़त्म करवाना चाहिए।'
यह भी पढ़ें- जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 29वां दिन, देशभर में आज निकलेगा कैंडल मार्च