होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

नस्लवाद: 14 साल के बच्चे को शराब में भिगोकर साथियों ने लगाई आग, केस दर्ज

नस्लवाद: 14 साल के बच्चे को शराब में भिगोकर साथियों ने लगाई आग, केस दर्ज

 

मैक्सिको (Mexico) से नस्लीय हिंसा का एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल के बच्चे को उसी के साथियों ने जिंदा जला दिया। फिलहाल, बच्चे को इस सप्ताह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन खबर है कि वह इस हादसे में बुरी तरह जल गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। छात्र के परिवार ने टीचर पर भी उसे परेशान करने के आरोप लगाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युआन जामोरानो नाम के एक छात्र पर उसी के दो सहपाठियों ने हमला कर दिया था। उन्होंने जामोरानो की सीट पर शराब फैलाई थी। पीड़ित छात्र के परिवार के अनुसार, जब जामोरान को यह अहसास हुआ कि उसका ट्राउजर गिला हो गया है तो वह तुरंत खड़ा हो गया, इस दौरान एक छात्र ने उसके ट्राउजर में आग लगा दी। कहा जा रहा है कि जामोरानो अपनी स्वदेशी भाषा का प्रयोग कर रहा था, जिसके चलते उसपर यह हमला हुआ।

इसके अलावा परिवार को वकीलों के मुताबिक, ओटोमी से संबंध होने के कारण पहले भी जामोरानो को परेशान किया जाता रहा है। वकीलों ने कथित हमलावरों और स्कूल अथॉरिटीज के खिलाफ इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, ओटोमी एक प्रकार का ग्रुप है, जिसकी लैटिन अमेरिकी देश में आबादी अनुमानित तौर पर करीब 3 लाख 50 हजार है।

इस पर वकील एर्नेस्टो फ्रैंको का कहना है कि जामोरानो की मातृभाषा ओटोमी है, 'लेकिन वह इसे ज्यादा बोलना पसंद नहीं करता था, क्योंकि इसकी वजह से उनका मजाक और उत्पीड़न किया जाता है।' परिवार ने आरोप लगाए हैं कि टीचर ने भी पहले छात्र का उत्पीड़न किया था।

यह भी पढ़ें- जिस चुनाव प्रचार के दौरान आबे की हुई हत्या... वहां उनकी पार्टी की भारी जीत


संबंधित समाचार