होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मोहाली के इस गांव में गुटखा, बीड़ी पर बैन, बिहार - UP के लोगों को रात 9 बजे के बाद घूमने पर पाबंदी

मोहाली के इस गांव में गुटखा, बीड़ी पर बैन, बिहार - UP के लोगों को रात 9 बजे के बाद घूमने पर पाबंदी

 

पंजाब: मोहाली के जंडपुर गांव में बीड़ी-सिगरेट और पान-गुटखा खाने पर पाबंदी लगाया गया है। वहीं बाहरी लोगों के लिए आदेश भी जारी किए गए हैं। 11 नियमों का पालन करना होगा नहीं तो होगी कारवाई। 

गांव के बोर्ड पर इन 11 नियमों को दर्शाया गया है। वहीं राज्य के बाहरी लोगों को रात 9 बजे के बाद बाहर जाने पर रोक है। गांव के नौजवान सभा से जुड़े लोगों ने कहा है कि अन्य राज्य के लोगों को यहां रहने के लिए 11 नियमों का पालन करना पड़ेगा । बता दे की कुछ दिन पहले गांव मुधों संगतियां में  स्थानीय लोगों ने अन्य राज्य लोगो के पाबंदी लगाने की बात कही थी। बता दे कि   गांव के लोगों ने यह  निर्णय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया  है।

गांव में रहने के लिए ये नियम किए गए तय

गांव में पान, गुटखा, बीड़ी का सेवन पर रोक, रात नौ बजे के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में बाहर नहीं जा सकता है, गांव में रहने के लिए पुलिस का वेरिफिकेशन जरूरी होगा, सड़क या गली में गाड़ी पार्क नहीं होना चाहिए, वाहनों को गाड़ी पार्क में खड़ी करना होगा,  दो से अधिक लोग एक कमरे में नही रह सकते, प्रति घर केवल एक ही पेयजल कनेक्शन मिलेगा, बधाई के रूप में किन्नरों को 2100 रुपये देने होंगे। 
 


संबंधित समाचार