प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक का मामला अब तूल पकड़ चुका है। पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में लगभग 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, ये एफआईआर फिरोजपुर जिले के कुलगढ़ी पुलिस थाने में दर्ज की गई है। एफआईआर में पुलिस ने मोगा-फिरोजपुर रोड पर प्यारेआणा फ्लाईओवर पर जाम लगाने वालों को आरोपी बनाया है। मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा बड़ा मुद्दा बनने के बाद पंजाब की सरकार इन्हें जल्द गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर किसान संगठनों की ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने गृह मंत्रालय को बताया है कि पीएम के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 283 के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह एक जमानती धारा है, यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है कि उसपर 200 रुपए तक का आर्थिक दंड लगाया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक मामले में शुक्रवार को बठिंडा के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गृह मंत्रालय ने एसएसपी से एक दिन के भीतर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू, जानें क्या मेट्रो चलेगी?